सारण/पानापुर, 28अक्टूबर: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। व्रतियों ने नदी और तालाबों के घाटों पर पहुँचकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। बिहार, झारखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में यह पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
सारण जिले के बसतपुर छठ घाट पर भी आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ से घाट गुलज़ार रहा। पूरा वातावरण “जय छठी मइया” के जयघोष से गूंज उठा। घाट की साफ-सफाई और सजावट देखकर श्रद्धालु प्रसन्न नजर आए।
घाट पर मौजूद ट्रैकर टाइम्स संवाददाता भास्कर के अनुसार, घाट पर पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जलपान और मूलभूत सुविधाओं की अच्छी व्यवस्था की गई थी।
घाट की सफाई और साज-सज्जा की जिम्मेदारी नवयुवक पूजा समिति, बसतपुर ने संभाली। समिति के सदस्य विकास सिंह ने बताया, “पूरे गांव के सहयोग और श्रमदान से घाट की तैयारी की जाती है। हमारा एक ही उद्देश्य है — सभी व्रतियों को सुविधा मिले और सबको छठी मइया का आशीर्वाद प्राप्त हो।”
चार दिन चले इस पर्व के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा। व्रतियों ने नहाए-खाए से आरंभ हुए व्रत को आज उषा अर्घ्य के साथ पूर्ण किया। श्रद्धा, अनुशासन और आस्था का यह पर्व एक बार फिर समाज को एकजुटता और समर्पण का संदेश देकर विदा हुआ।