दिल्ली/पटना, 27 अक्टूबर: दिल्ली से पटना जा रही पंवार ट्रैवल्स की बस (नंबर UP-81-CT-9481) रविवार सुबह करीब 8 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अचानक ब्रेकडाउन हो गई, जिसके कारण बस में सवार दर्जनों यात्री घंटों तक सड़क पर फंसे रहे। यह बस 25 अक्टूबर को दिल्ली से शाम 4 बजे रवाना होनी थी, लेकिन दो घंटे की देरी के बाद शाम 6 बजे निकली थी।
बताया जा रहा है कि बस का कंप्रेसर पाइप फट गया, जिससे टायर से धुआं निकलने लगा। बस में बैठे यात्रियों ने जब शोर मचाया तो चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया। समय रहते बस रुक जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
यात्रियों ने बताया कि उन्होंने कई बार बस मालिक और पार्टनर से संपर्क किया ताकि दूसरी बस की व्यवस्था हो सके, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। बाद में ड्राइवर ने एक्सप्रेस वे पर ही एक मैकेनिक को बुलाया, जिसने बस की मरम्मत की। मरम्मत के बाद बस करीब रात 1 बजे फिर से रवाना हुई।
यात्रियों का कहना है कि बस दिल्ली से निकलते समय ही ठीक हालत में नहीं थी। बस में अधिकतर यात्री छठ व्रती थे, जिन्हें समय पर अपने घर पहुंचकर खरना पूजन करना था।
यात्रियों में इस देरी को लेकर गुस्से का माहौल देखने को मिला। कई टोल प्लाजा पर बस का फास्टैग भी काम नहीं कर रहा था, क्योंकि उसमें रिचार्ज नहीं था। कुछ यात्रियों ने बताया कि फास्टैग का रिचार्ज भी उन्हें खुद करना पड़ा।
गोरखपुर एक्सप्रेस वे पर यात्रियों और ड्राइवर के बीच नोकझोंक भी हुई, क्योंकि वहां भी बस फास्टैग समस्या के कारण करीब आधे घंटे तक खड़ी रही।
ट्रैवल एजेंसी से बात कर पता चला है कि यह बस ITO विभाग द्वारा कई महीनों से ब्लैकलिस्टेड है। इसके बावजूद बस का संचालन किया जा रहा था। टिकट बिक्री में भी अनियमितता सामने आई है — बस दिल्ली से पटना के लिए बुक थी, लेकिन उसमें किशनगंज, बेतिया और बेगूसराय के यात्रियों के टिकट भी ऑनलाइन उसी बस में जारी किए गए थे।
यात्रियों का कहना है कि बस कंपनी की लापरवाही और तकनीकी खामियों के कारण उन्हें छठ पर्व जैसे पावन अवसर पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।