नई दिल्ली, द्वारका 30 सितंबर: “स्वदेशी मेला-2025” आयोजन हेतु नियमित प्रतिदिन बैठकों, खेल-कूद एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सम्पन्न किया जा रहा है। स्वदेशी जागरण मंच, दिल्ली एवं एवं सांस्कृत्रिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार संस्कॄति मंत्रालय के संयुक्त रूप से आयोजित “स्वदेशी मेला-2025” बैठकों की अध्यक्षता श्री रविन्द्र सोलंकी, मेला संयोजक एवं अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि स्वदेशी जागरण मंच, दिल्ली और “स्वदेशी मेला-2025” के मुख्य उद्देश्य *”भारत राष्ट्र को स्वावलंबी बनाना”है

मेला के मीडिया प्रभारी नीलेन्द् पाठक ने बताया कि स्वदेशी मेला सीसीआरटी ग्राउंड द्वारका में 7 से 13 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित होगा। इस सात दिवसीय इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतो से शिल्पकार एवं स्वयं निर्मित वस्तुओं के तकनीकी प्रयोग को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक स्वावलंबन हेतु प्रयासरत लघु उद्योग कुटीर उद्योग (MSME), हस्त निर्मित उद्योग को प्रोत्साहन मिले इसके लिए आयोजन हो रहा है, मेले में जीवन व्यवहार में उपयोग होने वाली वस्तुओं के विपणन के साथ-साथ अन्य खेल-कूद, रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

मीडिया प्रभारी ने कहा कि मेले में मुख्य आकर्षण “हाथ से बने बैग”; “मिट्टी के बर्तन”; “जुट से बनी हुई वस्तुएं”; “गोबर से बनी हुई दीपक/वस्तुएं/तस्वीरें आदि रहेंगी। साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्कूल विद्यार्थियों की ओर से कई अहम प्रतियोगिता भी आयोजित होगी इस बार नवीनतम तकनीकी प्रयोग से स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार योजना बनाई गई है, जिसमें कार्यशाला संवाद कायम करने पर चर्चा होगी, जो विभिन्न सत्र में चलेगी मेले में स्वदेशी भारतीय व्यंजन परिधानों शिल्पकारों की ओर से स्टाइल लगाए जा रहे हैं। स्वदेशी मेला देश के तमाम शिल्पकारों के साथ साथ आम जनता में बहुत ही उत्साह बना रहता है। इस मेले के सुसंस्कृत आयोजन हेतु अनेकों स्वदेशी कार्यकताओं का भरपूर योगदान बना रहता है जिसमें योगेश सैनी, नवीन गर्ग, डॉ मंजीत सिंह, डॉ खगेश कुमार, प्रदीप तयाल, डॉ मनोज तिवारी, प्रमोद कुमार, सीए हितेंद्र, संजय कुमार, श्रीमती मधुराज, अनिल यादव आदि शामिल हैं।

Rajnish Pandey
A media professional with experience in print and digital journalism, handling news editing and content management with a focus on accuracy and responsible reporting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *