नई दिल्ली, 11 सितंबर: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) चुनाव के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने केंद्रीय पैनल की घोषणा की। उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष के लिए गोविंद तंवर, सचिव के लिए कुणाल चौधरी एवं सह सचिव पद के लिए दीपिका झा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

अभाविप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा कि विश्वविद्यालय में उनके प्रवेश के पहले दिन से ही छात्रों के मुद्दों को लेकर समझ बननी शुरू हुई। उन्होंने कहा कि, अभाविप से जुड़ने के बाद फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन, बुनियादी सुविधाओं के विकास आदि के लिए लगातार प्रयासरत रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के रूप में अपने प्रचार के दौरान छात्रों के वास्तविक मुद्दों को उठाऊंगा।

वहीं, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद तंवर ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में होने वाली समस्याओं के खिलाफ अभाविप एकमात्र संगठन है जो हमेशा सबसे आगे खड़ा रहा है। नए हॉस्टल निर्माण, आखिरी वर्ष के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू करने के लिए प्रयास करूंगा।

सचिव पद प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में कई सारी चुनौतियां है जैसे कि, एक पाठ्यक्रम -एक शुल्क, खेल उपकरणों की कमी, कैंटीन में शुद्ध एवं पौष्टिक भजन उपलब्ध कराना, बाहर से आने वाले छात्रों के रहने के लिए एक समिति बनाई जाए ताकि उनको रहने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और रूम रेंट कंट्रोल रहे।

सह-सचिव पद प्रत्याशी दीपिका झा ने कहा कि छात्राओं को हमेशा अभाविप से छात्रसंघ में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। कई प्रकार के कार्य किए सभी छात्राओं के लिए कॉलेजों में एनसीसी उपलब्ध कराना, सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन इंस्टॉल करना, छात्राओं के लिए कैंपस में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना ताकि सभी बहनें कैंपस परिसर में अपने आपको सशक्त एवं मजबूत पा सके।

अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा केंद्रीय पैनल की चारों सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। जल्द ही छात्रों द्वारा दिए गए फीडबैक को शामिल करते हुए अपना घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। उन्होंने चारों सीटों पर विजयी होने का विश्वास जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *