नई दिल्ली, 11 सितंबर : आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) के करोल बाग जोन स्थित नरायणा वार्ड नंबर 139 में जमा कूड़े के ढेर का निरीक्षण किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ दिलाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि उसने तो कूड़े को ही आजादी दे दी है। नारंग ने कहा कि दिल्ली की हर सड़क, मैदान और गली में कूड़ा फैला हुआ है, जबकि भाजपा केवल सफाई अभियान का दिखावा कर रही है।

विधायक पर लापरवाही का आरोप

अंकुश नारंग ने कहा कि नारायणा वार्ड से पहले पार्षद और अब विधायक उमंग बजाज ने अपने इलाके की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बना हुआ है, लेकिन भाजपा इस कूड़े को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। निरीक्षण के दौरान नारंग ने बताया कि वार्ड में एक तरफ गैस गोदाम, दूसरी तरफ राजीव गांधी कैंप और तीसरी तरफ श्मशान घाट है, और इन सभी जगहों के आसपास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि यहाँ मरे हुए जानवर तक मिलते हैं और बदबू के कारण लोग परेशान हैं।

चार इंजन’ की सरकार पर निशाना

नारंग ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र, दिल्ली, एमसीडी और उपराज्यपाल—सभी जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया गया है। उन्होंने भाजपा के ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान का नाम बदलकर ‘दिल्ली में कूड़े को आजादी’ रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा एमसीडी में आई है, हर सड़क और गली ‘कूड़े के वल्नरेबल पॉइंट’ में तब्दील हो गई है। उन्होंने भाजपा विधायक और पार्षद पर शर्मिंदा होने की बात कही और कहा कि राजेंद्र नगर की जनता कूड़े में साँस लेने के लायक नहीं है।

बीमारियों का खतरा और निष्क्रियता

अंकुश नारंग ने डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस गंदगी और कूड़े से हालात और भी खराब हो सकते हैं। नारंग ने दावा किया कि उन्होंने नगर निगम की 311 ऐप पर कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई भी इस समस्या को हल करने के लिए तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *