नई दिल्ली, 03 सितंबर : भीषण बाढ़ से जूझ रहे पंजाब की मदद के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज बुधवार सुबह राहत सामग्री से भरा ट्रक लेकर पंजाब रवाना हुए। यह दिल्ली से भेजी गई ‘आप’ की पहली राहत खेप है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित पंजाब की जनता की मदद के लिए हर रोज दिल्ली से राहत सामग्री जाएगी। ‘आप’ के नेता, विधायक, सांसद और कार्यकर्ता लगातार पंजाब पहुंचकर वहां सेवा देंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में दिल्ली के आरडब्ल्यूए, व्यापारी और देशभर के लोग भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है और हर कोई अपने स्तर पर मदद कर रहा है।”

वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल खोलकर पंजाब की मदद में जुट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज का राहत सामग्री लेकर खुद पंजाब जाना पार्टी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

मीडिया से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ से लोगों की खेती, पशुओं और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। वहां की आम जनता और सरकार पूरी ताकत से राहत कार्यों में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने भी अपील की थी कि हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार सेवा करे। पंजाब और सिख समाज ने हमेशा देशभर और पूरी दुनिया में आपदा के समय सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाया है। गुरुद्वारे का लंगर वहां पहुंचता है, जहां कई बार सरकारें और मीडिया भी नहीं पहुंच पाते।

उन्होंने कहा, ”हम आज जो कर रहे हैं, वह उन्हीं से प्रेरित होकर कर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा सेवा की परंपरा निभाई है।” उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक और दिल्ली के कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर राहत सामग्री की व्यवस्था की। अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर अब रोजाना आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राहत सामग्री लेकर पंजाब जाएंगे और तन-मन-धन से सेवा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *