-भगदड़ के समय यात्रियों की मदद करने के लिए कुलियों की सराहना की

-सरकार से भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए उचित कदम उठाने की मांग

नई दिल्ली, 02 मार्च: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। कुलियों ने कई यात्रियों की जान बचाई थी। उस घटना के बाद यह पहला मौका था जब राहुल गांधी स्टेशन पहुंचे। उन्होंने सरकार से मांग की कि रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

उन्होंने शुक्रवार देर शाम एक्स पर कुलियों से मुलाकात की फोटो पोस्ट की और लिखा, “अक्सर सबसे अंधेरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे तेज चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई। ” आगे लिखा, “इसके लिए मैं आज देशवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। लेकिन ऐसी दुर्घटनाओं से सीख लेना भी जरूरी है। भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें। “

राहुल गांधी ने उनकी समस्याएं सुनीं

कुलियों ने कहा कि राहुल गांधी ने उनकी समस्याएं सुनीं। उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे। वे करीब 40 मिनट तक स्टेशन पर रहे। उन्होंने कुलियों के साथ-साथ यात्रियों से भी बात की। इससे पहले सितंबर 2023 में राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी। पिछले साल जुलाई में उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *