नई दिल्ली, 19 फरवरी: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ. विवेक जोशी ने बुधवार को भारत के चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला।

डॉ. जोशी 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव और केन्द्र में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर में भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त तथा हरियाणा राज्य में पांचवें राज्य वित्त आयोग के सदस्य सचिव के रूप में भी कार्य किया है।

उत्तर प्रदेश के निवासी डॉ जोशी आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने आईआईएफटी, नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्नातकोत्तर तथा ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, जेनेवा (स्विट्जरलैंड) से अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र में एमए एवं डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में चयन समिति ने सोमवार को बैठक में डॉ. जोशी को चुनाव आयुक्त का सदस्य चुनने के अलावा, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने का निर्णय किया था। समिति में लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने समिति के निर्णयों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। श्री कुमार और डॉ. जोशी ने आज अपना कार्यभार संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *