Headline
पटना में लालू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
दिल्ली में सांसों का संकट गहराया : संदीप दीक्षित
दिल्ली की सभी सीटों पर कौन किसे देगा टक्कर, चुनावी रण में भाजपा, आप और कांग्रेस के उम्मीदवार
कांग्रेस का नया मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ पार्टी की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब : माकन
कांग्रेस हर कीमत पर कराएगी जातीय जनगणना: राहुल गांधी
केजरीवाल पर हमला करने वाला प्रवेश वर्मा का बेहद करीबी, आप का दावा
प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, आप ने भाजपा समर्थकों पर लगाए आरोप
भाजपा ने ‘आप’ पर बनी फिल्म दिखाने से रोका, लगाई पुलिस फोर्स : केजरीवाल
8वें वेतन आयोग के गठन का दिल्ली बीजेपी ने किया स्वागत, केजरीवाल पर बोला हमला

झूठे वादे करने वालों के सरताज हैं केजरीवाल: विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 16 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रोहिणी विधानसभा के प्रत्याशी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल न सिर्फ झूठे वादे करने में बल्कि धोखा देने वालों में भी सबसे आगे हैं।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने सबसे पहला धोखा अपने गुरु अन्ना हजारे को दिया। केजरीवाल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वो कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही कभी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे, लेकिन अन्ना के साथ विश्वासघात किया और पार्टी बनाकर चुनाव भी लड़ा। उन्होंने हजारों युवाओं को भी धोखा दिया जो जनआंदोलन में उनके साथ थे। उन्होंने बताया कि अन्ना हजारे को धोखा देने के बाद भी केजरीवाल नहीं रुके और कुमार विश्वास, आशुतोष, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव आदि के सामने केजरीवाल ने अपनी मनमानी से ऐसी परिस्थितियां खड़ी कर दीं कि इन सभी साथियों को एक-कर पार्टी छोड़ने को विवश होना पड़ा।

भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झूठ और भ्रष्टाचार की बुनियाद पर दिल्ली की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की नींव अब हिल चुकी है और करोड़ों का भ्रष्टाचार कर अपना शीशमहल खड़ा करने वाले अरविंद केजरीवाल समेत आआपा के सभी नेता घबराहट महसूस कर रहे हैं। इनके भ्रष्टाचार का काला सच दिल्ली की जनता के सामने आ चुका है। जनता अब समझ चुकी है कि केजरीवाल ने किस तरह से उनके साथ झूठे वादे किए करोड़ों का भ्रष्टाचार कर लिया।

गुप्ता ने कहा कि इनके भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे का पूरा ब्यौरा अपने अंदर समेटने वाली कैग की 14 रिपोर्ट्स को भी आम आदमी पार्टी ने बहाने मारते मारते जानबूझकर विधानसभा में पेश नहीं किया और अपना कार्यकाल खत्म होने का इंतजार करती रही। उन्होंने सवाल किया है कि केजरीवाल बताएं कि आखिर वो इन रिपोर्ट्स को सदन में प्रस्तुत क्यों नहीं कर रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि इनके झूठ का काला चिट्ठा अब जनता के सामने आ चुका है और इन्हें विधानसभा चुनाव में अपनी हार साफ साफ दिखाई दे रही है तो ये घबराहट और बौखलाहट में हताश होकर बेतुके बयान देकर अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले बीस दिनों के अंदर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनकर लोगों के सामने आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back To Top