Headline
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, आंबेडकर के ‘अपमान’ समेत कई मुद्दों पर चर्चा
केजरीवाल
केजरीवाल से मिलने पहुंचे दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के इमामों और मोअज्जिन को पुलिस ने रोका
अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर्स ने थामा ‘आप’ का दामन
‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा की महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया
आप ने कांग्रेस पर दिल्ली में भाजपा के साथ मिली भगत का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल प्रदान करने का आह्वान किया
सोमनाथ से संभल तक सभ्यतागत न्याय की लड़ाई: आरएसएस से संबंधित पत्रिका
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लायी है कांग्रेस : भाजपा
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह आयोजित, 17 बच्चे सम्मानित

आप पार्षद प्रियंका समर्थकों के साथ भाजपा में हुयीं शामिल

नई दिल्ली, 25 दिसंबर : आम आदमी पार्टी (आप) की अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) इकाई के दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं कोंडली विधानसभा के वार्ड संख्या 194 की पार्षद प्रियंका गौतम बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयी।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समारोह में श्रीमती प्रिंयका सहित काफी संख्या में उनके कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ए‌वं भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने पार्टी का पट्टा पहना कर श्रीमती गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी अनिल सूद, दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अभय वर्मा, पार्टी के नेता अनिल त्यागी उपस्थि थे।

भाजपा में शामिल होने के बाद श्रीमती गौतम ने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ हम आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। मुझे उम्मीद थी कि हम आप के साथ जुड़ कर अपने जाटव समाज की सेवा कर पाऊंगा, लेकिन आप ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। उन्होंने कहा कि बात महिला सम्मान योजना की हो या, संजीवनी योजना की, ये सब छलावा है। आम आदमी पार्टी ने समाज को सभी वर्गों विशेषकर जाटव समाज के साथ छल करने का काम किया है। दिल्ली की आप सरकार ने विकास का कोई कार्य नहीं किया है।

इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि आम आमदी पार्टी एवं जाटव समाज की नेता प्रियंका गांधी भाजपा में शामिल हुयी है। इसके साथ ही आप के अन्य नेता और समाज के विभिन्न वर्गों के नेता भी पार्टी में हुए हुए। इनके भाजपा में शामिल होने के पार्टी को मजबूती मिलेगी।

वहीं, हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि श्रीमती गौतम जाटव समाज की सशक्त नेता हैं और इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आप विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की जनता से छल कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ऐसी योजना के नाम पर लोगों से फॉर्म भरवा रहे हैं, जिसको लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुयी और जो योजना सरकारी दस्तावेजों में हैं ही नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top