Headline
महाकुंभ 2025 : ‘नेत्र कुंभ’ का 5 जनवरी को होगा शुभारंभ
बिहार के शेखपुरा में एक शिक्षक पर दिन-दहाड़े गोलीबारी, मौत
अयोध्या: राम मंदिर में पुजारी और अर्चकों के लिए लागू किया गया ड्रेस कोड, ट्रस्ट ने सभी को दिए दो-दो सेट
दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी: मौसम विभाग
मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल, कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी अंतिम यात्रा
AB ब्लड ग्रुप वाले बुजुर्गों का सर्दियों में खास ख्याल रखें: डॉ अर्चिता महाजन
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के बारे में हाई कोर्ट के आदेशों का भाजपा ने किया स्वागत
जलवायु परिवर्तन के कारण 2024 में 41 अतिरिक्त दिन तक भीषण गर्मी पड़ी: रिपोर्ट
पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के दौरान राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा: सरकार

केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सीएम आतिशी को जेल में डालने की हो रही है तैयारी

नई दिल्ली, 25 दिसंबर: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बुधवार को केंद्र सरकार और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल में डालने की तैयारी की जा रही है और उसके पहले आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं के घर एक बार फिर से रेड करवाई जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग जानते है कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों के लिए कितने तरह तरह के षड्यंत्र किए हैं। जब उनके ये सारे षड्यंत्र फेल हो गए तो उन्होंने आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं को जेल भेजना शुरू किया। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा न केवल हार रही है, बल्कि भारत के इतिहास में भाजपा की ये सबसे बड़ी हार होने वाली है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आधी जिम्मेदारी भाजपा के पास थी। जिसका इन्होंने ठीक तरीके से निर्वहन नहीं किया। दिल्ली के लोगों ने इन्हें एक ही काम दिया था, और वो था दिल्ली की कानून व्यवस्था का, वो भी वो कर नहीं पाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने इतने सारे काम किए इसलिए हम कह रहे हैं की हमें वोट दो। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले हमने दो योजना जारी की। दिल्ली की कैबिनेट पहले ही 1000 रुपए पास कर चुकी है लेकिन हमने वादा किया कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम इसकी रकम 2100 करायेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि ईडी, सीबीआई की तरफ से आतिशी की गिरफ्तारी की प्लानिंग की जा रही है और इसके लिए दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग के किसी केस को लेकर आतिशी की गिरफ्तारी का षड्यंत्र भाजपा कर रही है।

इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस दर्ज कराकर मेरे खिलाफ कार्रवाई करने की साजिश रची जा रही है यह लोग अब दिल्ली की महिलाओं के बस में फ्री सफर को भी बंद करना चाहते हैं। मेरे ऊपर फर्जी केस करने की तैयारी चल रही है। और अगर मेरी गिरफ्तारी होती है तो आखिरकार सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top