Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता

-नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कसा तंज, कहा कि ‘ प्रजा त्रस्त, राजा मस्त’

नई दिल्ली, 22 दिसंबर : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर फिर से हमला बोलते हुए कहा है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले दस साल में अपने भ्रष्टाचार से दिल्ली को बद से बदतर हालात में लाकर खड़ा कर दिया है। दिल्ली सरकार की नाकामी का खामियाजा यहां के लोग नारकीय जीवन के रूप में भुगत रहे हैं।

रोहिणी विधानसभा में वात्सल्य सेवा सदन में आयोजित ‘त्रिदेव सम्मेलन’ में पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचारी रवैये से लोग त्रस्त हो चुके हैं और इस नारकीय स्थिति के लिए वो केजरीवाल और आप नेताओं को कसूरवार मानते हैं। गुप्ता ने कहा कि पिछले दस साल में केजरीवाल की सरकार या तो भ्रष्टाचार में लिप्त रही या फिर अपने शीश महल को सजाने संवारने में व्यस्त रही। दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्ड ज़ीरो है। उसने दिल्ली की जनता के कल्याण के लिये एक भी काम नहीं किया। शराब के ठेके खुलवाने में माहिर आप सरकार ने इनसे करोड़ों रुपये का घोटाला किया और शिक्षा व स्वास्थ्य में नई नई परियोजनाओं को बनाकर उन्हें अधूरा ही छोड़ दिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश से सांसद श्रीमती संध्या रे भी उपस्थिति थीं।

गुप्ता ने आरोप लगाया केजरीवाल ने दिल्ली में काम करने की जगह पैसा उगाही की, अपने आप को बड़ा नेता बनाने के लिए करोड़ों के विज्ञापन प्रचार पर खर्च किये, अपनी गलतियों को छुपाने के लिए केंद्र, एलजी और दूसरे राज्यों को जिम्मेदार ठहराने के अलावा कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने शराब माफिया के साथ मिलीभगत कर उनसे सौ करोड़ रुपये की रिश्वत ली और उनको फायदा पहुंचाने के लिए नई शराब नीति बनाई। इसी माफिया में से एक विजय नायर ने गोवा के चुनाव के लिए दुर्गेश पाठक को 45 करोड़ रुपये दिए।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए गुप्ता ने कहा कि ये वही केजरीवाल हैं जिन्होंने दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा शहर बनाने के सपने यहां की जनता को दिखाए थे, लेकिन यहां की कॉलोनियों की जो बदसूरत तस्वीर दिख रही है वो किसी अविकसित शहर से भी ज्यादा भयंकर है। दिल्ली की सभी कॉलोनियों में ओवरफ्लो हो रहा सीवर का पानी, टूटी सड़कें, गाद और गंदे पानी से भरी संकरी गलियां, बुनियादी नागरिक सुविधाओं और सेवाओं के अभाव में अपना जीवन बिता रहे लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कॉलोनियों की महिलाएं पीने के पानी के गंभीर संकट के बीच 7-8 दिन में सिर्फ एक बार आने वाले टैंकर से पानी लेने को मजबूर हैं। बिजली की सप्लाई का कुछ अता पता नहीं है। गंदगी के बीच बीमारियां हर वक्त मुंह बाए खड़ी रहती हैं।

केजरीवाल के पास एक भी कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसे वे जनता को बता सकें। यमुना, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, सड़कों की किसी योजना को अमली जामा नहीं पहनाया। सिर्फ घोषणा और जूठ बोलकर करोड़ों लोगों को गुमराह करने वाले केजरीवाल के कुशासन के अब कुछ दिन ही बचे हैं। गुप्ता ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने दिल्ली की जनता को आश्वस्त किया है कि भाजपा के सत्ता में आते ही दिल्ली वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top