Headline
भारतीय वायुसेना में पायलटों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
10 साल दिल्ली बेहाल: आप के खिलाफ भाजपा का ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर हुए रवाना, करेंगे प्रगति की समीक्षा
अगले चुनाव में जदयू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी : प्रशांत
सितारवादिका जानवी मुखर्जी का निधन
नीतीश अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं : एजाज
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ऑटो चालकों से मुलाकात कर किए सात वादे

नई दिल्ली, 11 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बुधवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों से मुलाकात की और ऑटो चालकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल के दस साल के शासन पर सवाल खड़े किए। उनके साथ भाजपा के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।

ऑटो चालकों से मिलने के बाद वीरेन्द्र सचदेवा ने आप को संयोजक अरविन्द केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले 10-12 वर्षों में उन्होंने ऑटो चालकों को केवल धोखा ही दिया है और उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया है। चुनाव नजदीक देख वे एक बार फिर नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं।

सचदेवा ने सवाल किया कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे अब तक किसका इंतजार कर रहे थे? सरकार उनकी है। वे खुद मुख्यमंत्री रहे और अब उनका मोहरा मुख्यमंत्री हैं। तब आज या अब भी ऐसा करने में क्या दिक्कत है। हमारे ऑटो चालक भाई समझते हैं कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल सरकार ने उन्हें सिर्फ ठगा है और धोखा दिया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों से मुलाकात के दौरान कहा, सिर्फ घर पर चाय पर बुलाने और उनसे बात करने से आपके परिवारों का जीवन बेहतर नहीं हो सकता। हमें उनकी वास्तविक समस्या को समझना हो और उसका समाधान करना होगा। दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में मैंने ऑटो चालकों के साथ लगातार संवाद किया है और मैं उनकी वास्तविक स्थिति से परिचित हूं। उसी को आधार बनाकर हमने सात प्रमुख बातों को अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल किया है।

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने के बाद ऑटो चालकों के लिए काम करेगी। भाजपा नेता ने ऑटो वालो से सात वादे किए हैं। पहला, हर लाइसेंस धारी ऑटो वाले के बच्चों की स्कूली शिक्षा मुफ्त होगी और उनके उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक बच्चों को सरकार वजीफा देगी। दूसरा, दिल्ली के सभी ऑटोवालों के लिए विशेष योजना लाकर 17 सितंबर 2025 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं के अंतर्गत जीवन बीमा कवर दिया जाएगा। तीसरा, दिल्ली के सभी ऑटो वाले जिनके पास निजी आवास नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

चौथा, दिल्ली की सभी कॉलोनियों और बाजारों में ट्रैफिक पुलिस से मिलकर ऑटो वालों के लिए हॉल्ट एंड गो स्टैंड बनाए जाएंगे। पांचवा, दिल्ली में ऑटो वालों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना का अहम भाग बना कर इनके रोजगार को और सुरक्षित बनाया जाएगा। छठा, ई-ऑटो रिक्शा लेने वालों को दो वर्ष तक प्रति माह बिजली रीजार्ज सहयोग राशि दी जाएगी। सातवां, दिल्ली के सभी ऑटो फिटनेस सेंटरों में कमेटी बनेगी। इसमें दो ऑटो चालक प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे, ताकि फिटनेस सेंटरों में भ्रष्टाचार पर रोक लगे। उल्लेखनीय है कि आप ने भी कुछ दिन पहले ऑटो चालको से पांच वादे किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top