नई दिल्ली, 07 दिसंबर: हजरत निजामुद्दीन दरगाह के खादिम अनवर शाहिद ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कथित अत्याचारों और भारत में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की मौजूदगी पर चिंता जताई।
अनवर शाहिद ने उपराज्यपाल को चिट्ठी भी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। वहां हमारे हिंदू भाइयों पर हमले हो रहे हैं और उनकी सुरक्षा स्थिति चिंताजनक है। अल्लाह से हम उन्हें महफूज रखने की दुआ करते हैं। बांग्लादेश में अन्य अल्पसंख्यकों की भी हमें फिक्र है। इन खराब हालातों के मद्देनजर आपसे गुजारिश है हिंदुस्तान और विशेष रूप से दिल्ली शहर में अवैध तरीके से घुसे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने पत्र में आगे कहा कि अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशियों को किराए पर घर न दिए जाए, जिन लोगों ने अपना घर किराए पर दिया है उन्हें तत्काल बाहर निकाला जाए। अवैध बांग्लादेशियों को किसी भी प्रतिष्ठान में नौकरी न दी जाए और कार्यरत ऐसे अवैध लोगों को बर्खास्त किया जाए।
दिल्ली के वाशिंदों को निर्देशित किया जाए कि अगर उनके पड़ोस में अवैध बांग्लादेशी रह रहे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें। यदि किसी अवैध बांग्लादेशी ने सड़क, फुटपाथ, पार्क या अन्य किसी सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया हो तो उसे हटाने के लिए एमसीडी और दिल्ली पुलिस को निर्देशित किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी अवैध बांग्लादेशी द्वारा गैर कानूनी रूप से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी दस्तावेज हासिल कर लिया है तो उनको निरस्त किया जाए। अगर किसी अवैध बांग्लादेशी को मस्जिद या मदरसा में पनाह दी हुई है, तो ऐसे लोगों को तुरंत बाहर किया जाए। पहले की तरह अभियान चलाकर अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित कर वापस बांग्लादेश भेजा जाए।
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है। साधु संत बांग्लादेश में इस्कॉन के सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, मंदिरों पर हमला और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।