नई दिल्ली, 08 नवंबर : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा 2024 का समापन हो गया है। बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, बेगूसराय, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, मधुबनी समेत अन्य जिलों में छठ घाटों पर शुक्रवार सुबह लाखों की संख्या में व्रतियों ने उदीयमान यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया। इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हुआ।

राजधानी पटना के बांस घाट, कच्ची तालाब, पंच शिव मंदिर तालाब, माणिक चंद तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर ही छठ महापर्व मनाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नालंदा जिले के गिरिजा धाम स्थित छठ घाट अपने पत्नी के साथ पर्व मनाया। मंत्री नितिन नवीन ने पटना स्थित अपने आवास पर उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिया।

व्रती आधी रात के बाद से ही घाटों पर इकट्ठा हो गए थे। रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सजे हुए नजर आए। जैसे ही सूर्योदय हुआ भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की होड़ सी मच गई। इससे पहले गुरुवार शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था। द प्लूरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के सभी श्रद्धालुओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा की।

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर छठ पूजा के उषा अर्घ्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं और भक्तों को लोक आस्था, प्रकृति के आराधना तथा भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व छठ के चौथे दिन उषा अर्घ्य की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। छठी मइया की कृपा से सबका जीवन सुख-समृद्धि, वैभवशाली, शांति तथा आरोग्यता से परिपूर्ण और मंगलमय हो। जय छठी मइया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *