Highlights

नई दिल्ली, 16 जून: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से रविवार को सिविल सेवा परीक्षा प्रीलिम्स आयोजित की गई। यूपीएससी ने दो पालियों में परीक्षा आयोजित की है। पहले सेशन में जनरल स्टडीज और दूसरे सेशन में सीएसएटी का पेपर आयोजित किया गया है। जानकारी के अनुसार इस साल लगभग 13 लाख कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

प्रीलिम्स के लिए देश की राजधानी दिल्ली में कई सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर हमारी टीम ने कैंडिडेट्स से बात की। परीक्षा में शामिल होने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स का कहना है कि पिछले साल से अगर हम तुलना करें तो इस साल के पेपर आसान थे।

मेघा बताती हैं कि यह मेरा थर्ड अटेम्प्ट था है, पहला पेपर काफी अच्छा रहा है, सवाल काफी सिंपल लगे। ऋतिका के मुताबिक, “पेपर ना ज्यादा सिंपल था और ना ही ज्यादा टफ।” एक अन्य कैंडिडेट ने कहा कि पिछले साल की तुलना में पेपर आसान है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले शिव बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में पेपर आसान था। उन्होंने कहा कि पहला पेपर काफी आसान था, अब ये देखना होगा कि दूसरा पेपर कैसा रहता है। दूसरे पेपर के बाद यह कहा जा सकता है कि परिणाम क्या होगा या कट ऑफ कैसा रहने वाला है।

कदम बताती हैं कि पेपर ठीक ही रहा है, मेरा पहला अटेंप्ट था इसलिए मैं कोई तुलना नहीं कर सकती। साफिया बताती हैं कि पेपर अच्छा रहा है। मुश्किल कुछ भी नहीं है, यूपीएससी के लिए ये मेरा पहला अटेंप्ट है।

कैंडिडेट्स की प्रतिक्रियाओं के बाद काफी हद तक साफ हो जाता है कि पहला पेपर पिछले साल के मुकाबले आसान था। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार हाई कट ऑफ जा सकता है।

बता दें कि इस परीक्षा के जरिए इस साल देश भर में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस के 1,056 पदों पर भर्ती होनी है। इससे पहले ये परीक्षा 26 मई को होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा 16 जून को कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *