जयपुर, 04 जून: राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के चुनाव की मतगणना में करीब ग्यारह बजे तक सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 14 एवं कांग्रेस आठ सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हैं।
मतगणना में अलग अलग राउंडों से मिले रुझानों के अनुसार इनके अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) एवं भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) का एक-एक उम्मीदवार मतगणना के शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं।
लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला 10 हजार 746 मतों से आगे चल रहे हैं। इसी तरह केन्द्रीय मंत्री एवं जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह शेखावत 18 हजार 246, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से सी पी जोशी एक लाख पांच हजार 937, केन्द्रीय मंत्री एवं अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव 51 हजार 236 एवं बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल 18 हजार 606, जयपुर से मंजू शर्मा एक लाख 99 हजार 373 एवं अजमेर से भागीरथ चौधरी एक लाख 44 हजार 625 मतों से बढ़त बना रखी है।
इसी तरह भाजपा के भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल एक लाख 51 हजार 317, जालोर से लुंबाराम चौधरी 77 हजार 581, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह एक लाख 19 हजार 959, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी 3864,पाली से पी पी चौधरी 85 हजार 90, राजसमंद से महिमा कुमारी एक लाख 79 हजार 523 एवं उदयपुर से मन्ना लाल रावत 90 हजार 475 मतों से आगे चल रहे हैं।
मतगणना में कांग्रेस के बाड़मेर से उम्मेदाराम 42 हजार 706, भरतपुर से संजना जाटव 28 हजार 714, चुरु से राहुल कस्वां 22हजार 409, दौसा से मुरारी लाल मीणा एक लाख आठ हजार 17, गंगानगर से कुलदीप इंदौरा 32 हजार 543, जयपुर ग्रामीण से अनिल चौपड़ा 11 हजार 175, करौली-धौलपुर से भजन लाल जाटव 67हजार 921 एवं टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीणा 21 हजार 389 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं।
इनके अलावा बांसवाड़ा से बीएपी के राजकुमार रोत 77 हजार 769, नागौर से से रालोपा के हनुमान बेनीवाल 13 हजार 972 एवं सीकर से माकपा के अमराराम चौधरी 24 हजार 125 मतों से आगे चल रहे हैं।