Headline
नीतीश ने सारण जिले को दी 985 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
हम लोग गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटते थे, अब लाठीचार्ज होता है : तेजस्वी यादव
महिला की शारीरिक संरचना पर टिप्पणी करना यौन उत्पीड़न के समान: केरल उच्च न्यायालय
पेरिया दोहरा हत्याकांड: केरल उच्च न्यायालय ने चार दोषियों की सजा पर रोक लगाई
‘शीश महल’ के दावों की जांच करने दिल्ली सीएम आवास पहुंचे आप नेता, पुलिस ने गेट पर रोका, हुई नोंकझोंक
दिल्ली में ‘आप’ पार्टी को अपनी हार दीवार पर लिखी इबारत की तरफ साफ दिखने लगी: सुधांशु त्रिवेदी
दिल्ली में कांग्रेस ने किया 25 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा
भारतीय युवा वैश्विक मंच पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहा है : डॉ जयशंकर
दिल्ली सरकार सीएजी की रिपोर्ट पर जवाब दे : वीरेंद्र सचदेवा

बिहार: खगड़िया लोकसभा सीट के दो बूथ पर पुन:मतदान जारी

खगड़िया (बिहार), 10 मई : बिहार में खगड़िया लोकसभा सीट के दो बूथ पर शुक्रवार को पुन:मतदान जारी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बूथ संख्या-182 और 183 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

इन बूथ पर सात मई को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को क्षतिग्रस्त किए जाने से मतदान बाधित हो गया था जिसके कारण ही यहां पुन:मतदान का आदेश दिया गया है।

खगड़िया सहित बिहार की पांच लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। खगड़िया सीट पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच सीधी टक्कर है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सात मई को मतदान के दिन लोगों के एक समूह ने दो बूथ पर धावा बोलकर ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को बिहार की जिन पांच सीट पर मतदान हुआ, उनमें खगड़िया में सबसे कम 18.40 लाख मतदाता है और इस निर्वाचन क्षेत्र में 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

खगड़िया, अररिया, झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। औसतन 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो 2019 के चुनाव की तुलना में लगभग एक प्रतिशत कम है।

इन पांचों सीट पर फिलहाल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का कब्जा है।

खगड़िया से निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर को इस बार टिकट नहीं दिया गया। कैसर दिवंगत राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर लगातार दो बार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं।

राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने इस सीट से राजेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है जिसके कारण कैसर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back To Top