Headline
पटना में लालू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
दिल्ली में सांसों का संकट गहराया : संदीप दीक्षित
दिल्ली की सभी सीटों पर कौन किसे देगा टक्कर, चुनावी रण में भाजपा, आप और कांग्रेस के उम्मीदवार
कांग्रेस का नया मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ पार्टी की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब : माकन
कांग्रेस हर कीमत पर कराएगी जातीय जनगणना: राहुल गांधी
केजरीवाल पर हमला करने वाला प्रवेश वर्मा का बेहद करीबी, आप का दावा
प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, आप ने भाजपा समर्थकों पर लगाए आरोप
भाजपा ने ‘आप’ पर बनी फिल्म दिखाने से रोका, लगाई पुलिस फोर्स : केजरीवाल
8वें वेतन आयोग के गठन का दिल्ली बीजेपी ने किया स्वागत, केजरीवाल पर बोला हमला

8वें वेतन आयोग के गठन का दिल्ली बीजेपी ने किया स्वागत, केजरीवाल पर बोला हमला

नई दिल्ली, 18 जनवरी: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मोदी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का माध्यम बन रहे हैं। वे धन्यवाद के पात्र हैं।

वहीं, सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि कल मोदी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की स्थापना के बाद सरकारी कर्मचारियों में काफी खुशी है। दिल्ली वासी सरकारी कर्मचारी प्रतिनिधियों ने मुझे फोन कर सरकार का आभार प्रकट किया है। कालीबाड़ी से किदवई नगर तक सरकारी कर्मी आज संतुष्ट एवं प्रसन्न हैं कि उनके लिए मोदी सरकार ने समय पर ध्यान दिया है।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि जहां वेतन आयोग की समयबद्ध स्थापना से सरकारी कर्मचारी अपने बेहतर कल को देख रहा है तो वहीं निजी वर्ग कर्मी भी आशावान हैं। इस वेतन आयोग के गठन का लाभ जहां कर्मचारियों को होगा तो, वहीं पेंशन भोगियों को भी होगा। उन्होंने कहा कि जहां वेतन आयोग का सीधा लाभ सरकारी कर्मियों को होगा, वहीं प्राइवेट सेक्टर कर्मियों को भी परोक्ष लाभ होगा। न्यूनतम वेतन न्यायसंगत बढ़ सकते हैं।

केजरीवाल के आयकर रिटर्न के आंकड़ें संदेहास्पद : सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने दो दिन पहले सवाल उठाया था कि आखिर कैसे मुमकिन है कि एक मुख्यमंत्री अपनी बेसिक आमदनी से भी कम आयकर रिटर्न दाखिल करता है। अरविंद केजरीवाल ने उस पर जवाब देना जरूरी नहीं समझा। जवाब देंगे तो कैसे। क्योंकि वह जानते हैं कि उनके आयकर रिटर्न के आंकड़ें संदेह उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि हम आज फिर से अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हैं कि आखिर यह कैसे मुमकिन है कि गत दशक में आपके आयकर रिटर्न में दिखाई आय आपके मूल वेतन से भी कम है। वहीं, सिसोदिया पर कर्ज के आंकड़े हर नागरिक के मन में सैकड़ों सवाल खड़े करता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back To Top