पटना, 09 अगस्त: रक्षाबंधन के मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं के नाम भावनात्मक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने नीतीश सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के 70 हजार करोड़ वापस लौटाने और महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया। तेजस्वी ने यह पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर साझा किया है।
तेजस्वी यादव ने पत्र में बताया कि महागठबंधन की सरकार बनी, तो महिलाओं के लिए ‘माई-बहन योजना’ के तहत हर माह ₹2500 भत्ता, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बेटियों की पढ़ाई-खेल और रोजगार के लिए विशेष प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे।
रक्षाबंधन पर तेजस्वी यादव ने क्या किए वादे?
तेजस्वी यादव ने बिहार की सभी महिलाओं से अपील की है कि इस रक्षाबंधन एक राखी ‘तेजस्वी भैया’ के नाम की भी बांधें और चुनाव में राजद को वोट दें। ताकि, पिछले 20 साल में सरकार में बैठे लोगों ने जो भ्रष्टाचार किया है, उसे वापस लाया जा सके।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा, सत्ता में आते ही हम लोग 70 हजार करोड़ की कथित लूट वापस लाकर महिलाओं को ‘रक्षाबंधन शगुन’ के रूप में बांटेंगे।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनकी सरकार आने पर हर घर में रोजगार, बेटियों को मुफ्त कोचिंग, मुफ्त परीक्षा फॉर्म और परीक्षा केंद्र तक मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
तेजस्वी यादव ने पत्र में यह भी लिखा कि बिहार को 20 वर्षों से नकारात्मक राजनीति का शिकार बनाया गया है, लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है।