मुंबई, 24 दिसंबर: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा और ऐतिहासिक मोड़ देखने को मिला है। करीब 20 साल बाद ठाकरे परिवार एक बार फिर सियासी मंच पर साथ आया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया है।

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक दूरी अब खत्म होती नजर आ रही है। दोनों दलों ने साझा रणनीति के तहत मुंबई की सत्ता में वापसी का संकल्प लिया है। गठबंधन का मकसद बीएमसी में भाजपा और अन्य दलों को सीधी चुनौती देना बताया जा रहा है।

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, मराठी अस्मिता और मुंबई के स्थानीय मुद्दों को केंद्र में रखकर यह गठबंधन चुनावी मैदान में उतरेगा। बीएमसी चुनाव से पहले ठाकरे ब्रदर्स का यह साथ आना न सिर्फ मुंबई, बल्कि पूरे महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है।

आने वाले दिनों में सीट बंटवारे और संयुक्त चुनावी घोषणापत्र को लेकर दोनों दलों के बीच विस्तृत बातचीत होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *