Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

-नेता प्रतिपक्ष ने किया मालवीय नगर विधानसभा का दौरा

नई दिल्ली, 08 दिसंबर: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की स्लम बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करा पाने के लिए दिल्ली सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जितनी भी स्लम बस्तियां हैं, उनमें पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है, गंदगी चारों तरफ फैली पड़ी है, सीवर और ड्रेनेज सिस्टम जाम पड़ा है और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी बिल्कुल अभाव है। फ्री बिजली देने का केजरीवाल का वादा हवा हवाई हो चुका है और इन बस्तियों में रहने वाले झुग्गीवासियों को हजारों के बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने आज मालवीय नगर स्थित वाल्मीकि कैम्प, बेगमपुर का दौरा किया और झुग्गीवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने के लिए पदयात्रा की। उस अवसर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वादा किया था कि वह इन कॉलोनियों की हर झुग्गी में कनेक्शन देकर उन्हें पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करायेगी, लेकिन ‘हर घर में नल’ का दावा खोखला साबित हो गया। यहां तक कि इन कॉलोनियों में जो कम्युनिटी नल लगा हुआ है उसमें भी पानी नहीं आता, बाकी जगह की तो बात ही छोड़ दीजिए। पानी आने की उम्मीद में महिलाएं खाली बाल्टियां लेकर घंटों तक पानी का इंतज़ार करती नज़र आती हैं लेकिन पानी नहीं आता। लोगों को मजबूरन बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ता है।

यहां के निवासियों ने गुप्ता को बताया कि उनके राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम भी नहीं जोड़े जा रहे हैं जिसके चलते उन्हें राशन लेने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर स्कूल ना जाने वाले बच्चों की खासी तादाद होने के बावजूद सरकार ने कोई स्कूल नहीं खोला है। चारों तरफ सिर्फ गंदगी का साम्राज्य है और आम आदमी पार्टी की कुव्यवस्था के चलते इन बस्तियों में टीबी, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, डायरिया, श्वास और त्वचा संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियां यहां के निवासियों के लिए आम बात है और यहां रहने वाले बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। पिछले दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार के न तो किसी मंत्री ने और न ही किसी नेता ने उनकी सुध ली है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार झूठे वादों की सरकार बनी हुई है और भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बना रही है। शिक्षा क्रांति, हेल्थ सर्विसेज और आबकारी नीति के नाम पर इस सरकार ने करोड़ों अरबों का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरी दिल्ली में ही पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है लेकिन जेजे कॉलोनियों की स्थिति बहुत ही शोचनीय बनी हुई है। जिसके चलते यहां के नागरिकों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और यहां के निवासियों को एक साथ कई मोर्चों पर जूझना पड़ रहा है। लेकिन केजरीवाल सरकार के जनप्रतिनिधि यहां आने की जहमत भी नहीं उठा पा रहे हैं।

गुप्ता ने कहा है कि वह जिन लोगों को अपना ‘वोट बैंक’ मानती है उन्हें ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पा रही है तो बाकी लोगों की स्थिति क्या होगी यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह स्लम बस्तियों के झुग्गीवासियों को तुरंत ही पानी उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे और बाकी मूलभूत सुविधाएं भी तुरंत ही मुहैया करवाए ताकि यहां के लोग नारकीय जीवन और गंभीर बीमारियों के खतरे से बाहर आ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top