नई दिल्ली, 22 फरवरी: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली से पहले बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इस साल होली 14 मार्च 2025 को है। सरकार होली से पहले डीए बढ़ोतरी का एलान करके सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दे सकती है।

7वें वेतन आयोग के तहत डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से। 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इसकी आधिकारिक घोषणा मार्च 2025 में हो सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार ने डीए बढ़ोतरी का आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है।

डीए बढ़ने से वेतन में कितना इजाफा होगा?

कर्मचारी संगठनों के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ता 3 से 4 फीसदी तक बढ़ सकता है। इससे कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपये से 720 रुपये प्रति माह तक की बढ़ोतरी हो सकती है। आइए इसे उदाहरण से समझते हैं:

अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो अभी उसे 50 फीसदी डीए के तहत 9,000 रुपये मिल रहे हैं। अगर डीए में 3 फीसदी इजाफा होता है, तो नया महंगाई भत्ता 9,540 रुपये होगा, यानी उसे 540 रुपये अधिक मिलेंगे। वहीं, डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी होने पर नया महंगाई भत्ता 9,720 रुपये होगा, जिससे 720 रुपये अधिक मिलेंगे।

पेंशनर्स को भी होगा फायदा

महंगाई भत्ता (डीए) सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। वहीं, पेंशनर्स के लिए यह महंगाई राहत होती है। इस बार 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स इस बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे।

पिछले साल कितनी बढ़ोतरी हुई थी?

सरकार ने अक्टूबर 2024 में 3% डीए बढ़ाया, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया। मार्च 2024 में सरकार ने 4% डीए बढ़ाकर इसे 50% तक पहुंचाया था।

महंगाई भत्ता कैसे तय किया जाता है?

महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आधार पर किया जाता है। सरकार पिछले 12 महीनों के औसत एआईसीपीआई डेटा को ध्यान में रखते हुए डीए और DR की दरें तय करती है।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए

डीए (%) = (पिछले 12 महीनों के एआईसीपीआई का औसत – 115.76) / 115.76) × 100

पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए

डीए (%) = (पिछले 3 महीनों के एआईसीपीआई का औसत – 126.33) / 126.33) × 100

8वें वेतन आयोग से पहले आखिरी डीए बढ़ोतरी

2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है। उससे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के तहत दो और डीए बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे। इससे उनकी मासिक सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *