नई दिल्ली, द्वारका, 8 सितंबर: स्वदेशी जागरण मंच, दिल्ली एवं एवं सांस्कृत्रिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार संस्कॄति मंत्रालय के संयुक्त रूप से आयोजित “स्वदेशी मेला- द्वारका के सेक्टर 7 स्थित सीसीआरटी ग्राउंड में आगामी 7-13 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा
“स्वदेशी मेला- के पोस्टर का अनावरण प्रो. बलराम पाणी एवं डॉ विनोद नारायण इंदुरकर, चेयरमैन, सीसीआरटी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया किया गया।
इस अवसर पर डॉ. इंदूलकर, राहुल, आशुतोष एवं अनुभव , प्रमोद कुमार मंचासीन रहे। इस अवसर पर रविन्द्र सोलंकी, मेला संयोजक ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच, “स्वदेशी मेला का मुख्य उद्देश्य भारत राष्ट्र को स्वावलंबी बनाना है।
मेला के मीडिया प्रभारी नीलेन्द् पाठक ने बताया की सात दिवसीय इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतो से शिल्पकार एवं स्वयं निर्मित वस्तुओं के तकनीकी प्रयोग को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक स्वावलंबन हेतु प्रयासरत लघु उद्योग कुटीर उद्योग, हस्त निर्मित उद्योग को प्रोत्साहन मिले इसके लिए आयोजन हो रहा है, मेले में जीवन व्यवहार में उपयोग होने वाली वस्तुओं के विपणन के साथ-साथ कार्यक्रमों का भी आयोजन द्वारका के सेक्टर 7 स्थित सीसीआरटी ग्राउंड में किया जाएगा,
इस बार मेला आयोजन समिति ने निर्णय लिया है की मेला प्रांगण में हाथ से बने बैग, मिट्टी के बर्तन, सामग्रियों में जुट से बनी हुई वस्तुएं, गोबर से बनी हुई दीपक, तस्वीरें, आदि वस्तुएं पूर्ण रूप से देखने को मिलेगी साथ ही मेले में संस्कृत कार्यक्रम के साथ-साथ स्कूल विद्यार्थियों की ओर से कई अहम प्रतियोगिता भी आयोजित होगी इस बार नवीनतम तकनीकी प्रयोग से स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार योजना बनाई गई है, जिसमें कार्यशाला संवाद कायम करने पर चर्चा होगी, जो विभिन्न सत्र में चलेगी मेले में स्वदेशी भारतीय व्यंजन परिधानों शिल्पकारों की ओर से स्टाइल लगाए जायेंगे , कार्यक्रम में योगेश सैनी ने मंच संचालन किया एवं नवीन गर्ग, डॉ मंजीत सिंह, डॉ खगेश कुमार, प्रदीप तयाल, डॉ मनोज तिवारी, प्रमोद कुमार, सीए हितेंद्र, संजय कुमार, श्रीमती मधुराज, श्री मति संतोष नोटियाल,अनिल यादव आदि इस आयोजन में उपस्थित रहे।