Headline
स्वदेशी मेला 2024: स्वदेशी मेले में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक, मेले में 18 राज्यों की लगी है फूड स्टॉल
स्वदेशी मेला 2024: भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ स्वदेशी मेला आरम्भ
द्वारका के सीसीआरटी ग्राउंड में स्वदेशी मेला कल से शुरू, 23 अक्टूबर तक होगा मेला का आयोजन
द्वारका में 16 से 23 अक्टूबर तक होगा स्वदेशी मेला का आयोजन
डिजिटल एडवर्ड्स: दिल्ली के डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में अग्रणी
शरीफ सिमनानी स्किन क्लिनिक पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया गया झंडा तोलन, पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
नारद बाबा के आश्रम पर श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा की तैयारी पूरी
दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी, कहा हरियाणा से नहीं आ रहा पानी
लोकसभा का सत्र सोमवार से, महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सदन में शोरगुल के आसार

स्वदेशी मेला 2024: स्वदेशी मेले में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक, मेले में 18 राज्यों की लगी है फूड स्टॉल

द्वारका, नई दिल्ली, 19 अक्टूबर: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा द्वारका के सी सीआरटी ग्राउंड चल रहे मेले में हज़ारों दर्शकों ने मेले में आकर खरीद दारी की तथा मेले मे 18 राज्यों की विभिन्न प्रकार के स्टाल जाने का अवसर मिला और वहां के प्रमुख चीजों का अवलोकांन कर काफी प्रसन्न देखें गए.

मेला मीडिया प्रभारी नीलेन्द्पाठक ने कहा कि विभिन्न प्रकार के संस्कृतियों, परिधानों की राज्य स्तर की स्टालें पर मेले में आये लोगों ने खरीदारी की साथ ही मेला मंच से देश भक्ति, देश प्रेम के गीतों का भरपूर आनंद छाबला द्वारका स्थित बी एस एफ जवानों के द्वारा गाये गए गीतों से उठाया.कार्यक्रमों के साथ- स्वरोजगार से परिपूर्ण भारतीय क्लासिक निर्मित वस्तुओं की खरीदारी व लघु व कुटीर उद्योग आदि की स्टालों हुई है , हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं का प्रदर्शन किया जा रहा है स्वराज रोजगार के अवसर प्रदान करना ही इस मेले का मुख्य उद्देश्य है.

इसी प्रकार से इस मेले में स्कूली छात्र छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंटिंग मेहंदी आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई,साथ आज डांडिया डांस ,पंजा कंपटीशन ,बच्चों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता मुख्य अक्रशक् रही.

मेले में द्वारका से सांसद श्रीमती कमलजीत सेहरावत ,पालम गांव 360 खाप के प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी , आदि अतिथियों में प्रमुख रहे, इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलजीत सेहरावत ने कहा स्वदेशी अपनाने से देश आगे बढ़ेगा और लोगों को स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा ऐसे मेलों से भी मिलेगी और भारतीय संस्कृति के जो पुरानी संस्कृति है उसके दर्शन भी मिलते मेले में.साथी इस माहौल में करवा चौथ, दीपावली जैसे त्यौहार भी मनाए जाते हैं जो की पारिवारिक संबंधों को एकता के रूप में होतेहैं. आये हुए अतिथियों का स्वागत कमेटी के श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती अनिता पांडेय, संजय कुमार, मनोज चौधरी,मुकेश भाई, नागेंद्र सिंह,विक्रम रावत, नवीन गर्ग, नितिन शर्मा एवम् अनिल यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top