नई दिल्ली/द्वारका, 30 अक्टूबर: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित मेले में (बी एस एफ)बॉडर सुरक्षा फोर्स के बैंड ने देश भक्ति के गीत गाकर हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मेले में दिल्ली स्थित छबला कैम्प की 25वी वटालियान के एक दर्जन से अधिक बैंड टीम जवानों ने मेले में देश भक्ति गीत गाकर हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, लोगों की फर्माइश पर जवानों ने उनकी पासिंदा देश भक्ति गीत गाए, सबसे ज्यादा पसींदा गीत “मेरा रंग दे बसंती चोला”…, “हम कर चले फिदा वतन साथियों “को लेकर काफ़ी उत्साह और उमंग उल्लास भर दिया गया था, मिडिया प्रभारि नीलेंद्र पाठक ने बताया कि मेला परिसर में “एक शाम शहीदों के नाम”… कार्यकर्म का सफ़ल नेतत्व कंपनी कमांडर ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया, मेले बी एस एफ के जवानों ने देश भक्ति भाव से ओत प्रोत बॉडर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले किस्से भी सुनाए जिनको सुनकर युवाओं को जोश भर गया, मेले के संयोजक रविंद्र सोलंकी ने सभी जवानों को सलाम करते हुए सम्मानित किया।
देश भक्ति के गीतों पर दर्शक थिरक उठे और देश के नौजवानों ने जमकर “हॉउ दी जोश” के नारे लगा कर भारत माँ की जय घोष कर बी एस एफ के बैंड को उत्साह दिलाते रहे।