नई दिल्ली, 26 अगस्त: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के प्रमुख और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में हुए ‘‘चिकित्सा घोटाले’’ का पर्दाफाश किया है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो बयान में कहा कि दिल्ली में आप सरकार अस्पतालों के निर्माण और दवाओं व उपकरणों की खरीद में हुए ‘‘घोटाले’’ में शामिल थी। उन्होंने कहा कि दवाओं की खरीद में हुए ‘‘घोटाले’’ की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा पहले से ही की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी दिल्ली में पूर्ववर्ती आप सरकार के दौरान स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में कथित घोटाले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत भारद्वाज और कुछ निजी ठेकेदारों के परिसरों की तलाशी ले रही है।

उन्होंने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कम से कम 13 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

सचदेवा ने कहा, ‘‘हमने पहले भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पिछली आप सरकार ने घोटालों के जरिए दिल्ली को लूटा। अब पार्टी दूसरे राज्यों में लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि भारद्वाज के खिलाफ ईडी के छापों ने पिछली आप सरकार के दौरान हुए ‘‘चिकित्सा घोटाले’’ का पर्दाफाश किया है।

दिल्ली भाजपा विधायक हरीश खुराना ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने ठेकेदारों के बिलों का भुगतान किया, जबकि अस्पतालों के निर्माण के लिए जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ था।

भारद्वाज (45) के खिलाफ ईडी की जांच जून में दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से सामने आई है।

एसीबी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार द्वारा स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप में भारद्वाज, उनकी पार्टी के सहयोगी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, निजी ठेकेदारों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

आप ने मंगलवार को कहा कि भारद्वाज के खिलाफ छापेमारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के बारे में उठ रहे सवालों से ध्यान हटाने का प्रयास है और पार्टी नेता के खिलाफ यह झूठा मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *