Headline
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन
सीतारमण ने तनोटराय माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान; ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित
पूर्वांचलियों के सम्मान का दिखावा कर रही आप : तिवारी
भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने और स्किल डिमांड पूरा करने का सामर्थ्य: प्रधानमंत्री
पूर्वोत्तर में पुलिस के दृष्टिकोण में बदलाव का समय आ गया है : शाह

सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने किया आस्था कुंज और डीडीए पार्क में बने छठ घाटों का निरीक्षण

नई दिल्ली, 19 नवंबर: छठ महापर्व के तीसरे दिन आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. शाम में सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. सूर्य भगवान को अर्घ्य देने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. छठ महापर्व को लेकर देशभर में धूम देखी जा रही है. वहीं, पूर्वांचल के लोग बड़ी संख्या में दिल्ली में रहते हैं.

ऐसे में छठ महापर्व को लेकर केजरीवाल सरकार की ओर से तमाम तैयारियां की गई है. कालकाजी विधानसभा से विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आज आस्था कुंज डीडीए पार्क में बने दो छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान आतिशी के साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे. दोनों मंत्रियों ने छठ घाटों की तैयारी का निरीक्षण किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से छठ महापर्व को देखते हुए तमाम तैयारियां की गई है.

दिल्ली में 1000 से अधिक छठ घाट बनाए गए हैं, जिनका निरीक्षण आम आदमी पार्टी के विधायक कार्यकर्ता पूरी तत्परता के साथ कर रहे हैं.वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दो घाटों का निरीक्षण किया है. दिल्ली में जितने भी सरकार की ओर से छठ घाट बनाए गए हैं, उनके निरीक्षण सभी विधानसभाओं के विधायक और निगम पार्षद कर रहे हैं. छठ घाट की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए वालंटियर भी लगाए गए हैं, ताकि व्रतियों कों कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. छठ महापर्व को मानने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है, इसलिए उनके लिए सरकार की ओर से छठ घाटों का निर्माण करवाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top