Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

सोरोस के प्रत्यर्पण की मांग क्यों नहीं करती सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली, 10 दिसंबर : कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जार्ज सोरोस के नाम पर स्वांग रच कर असलियत पर पर्दा डालने का काम कर रही है और यदि सच में वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है तो सरकार को उसके प्रत्यर्पण के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

श्रीमती श्रीनेत ने कहा कि अडानी को बचाने के लिए भाजपा और मोदी सरकार जॉर्ज सोरोस के नाम पर स्वांग रच रही है और यदि सोरोस देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं तो भाजपा के नेताओं के रिश्तेदार उसकी कंपनियों से जुड़कर उनका संचालन क्यों कर रहे हैं। अगर वह देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं तो भारत सरकार को उनके प्रत्यर्पण की मांग करनी चाहिए। भारत में उसका धंधा-पानी बंद कर उसके सारे बिजनेस और फंडिंग पर रोक लगानी चाहिए और अमेरिकी सरकार को लिखे कि जॉर्ज सोरोस हमारे देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल है इसलिए प्रत्यर्पण कर उसके खिलाफ भारत में एक्शन लेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि सच यह है कि मोदी सरकार सोरोस को पैसे दे रही है। उसकी ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के 68 देशों में प्रोजेक्ट चल रहे हैं और इस फाउंडेशन की फंडिंग यूएन डेमोक्रेसी फंड से आती है। इस यूएन डेमोक्रेसी फंड में करीब 45 देश डोनर हैं और हिंदुस्तान नंबर चार का डोनर है। ऐसे में सवाल है कि मोदी सरकार क्यों यूएन डेमोक्रेसी को फंड डोनेट कर रही है। मोदी सरकार ने पिछले आठ साल में 9000 डॉलर इसमें फंड को क्यों दिए जो सोरोस को फंड कर रहा है।

उन्होंने कहा, “जॉर्ज सोरोस का 1999 में हिंदुस्तान आना हुआ। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री थे, तब वे स्कॉलरशिप और फेलोशिप जैसी चीजें दिया करते थे फिर 2014 से जॉर्ज सोरोस ने ग्रांट प्रोग्राम शुरू किया। उसकी कंपनी कैपिटल फ्लोट के फांउडर गौरव हिंदुजा और शशांक ऋष्यशृंगा ने करीब 30 करोड़ डॉलर की फंडिंग 40 हजार छोटे उद्योगों, किसानों और स्टार्टअप में की है। गौरव हिंदुजा और शशांक ऋष्यशृंगा श्री मोदी के साथ मंच साझा करते रहते हैं और ये दोनों सोरोस के पैसे से पोषित फंड चलाते हैं। सवाल है कि यदि सोरोस देश विरोधी काम कर रहा है तो श्री मोदी उसके साथ मंच साझा क्यों कर रहे हैं। भाजपा कोषाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे वीरेन शाह की पोती प्रिया शाह शशांक ऋष्यशृंगा के साथ ब्याही है और उनके विवाह में लाल कृष्ण आडवाणी और देवेंद्र फडणवीस जैसे भाजपा के शीर्ष नेता शामिल हुए थे। शशांक ही सोरोस द्वारा पोषित एक फंड कैपिटल फ्लोट चलाते हैं।

सुश्री श्रीनेत ने कहा कि जब सोरोस देश विरोधी गतिविधियां कर रहा है तो उसका धंधा-पानी हिंदुस्तान में क्यों चल रहा है और सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अब तक चिट्ठी क्यों नहीं लिखी। सोरोस से पोषित फंड चलाने वाले लोगों से भाजपा की साठ-गांठ क्यों है और ऐसे लोगों से भाजपा नेताओं के परिवार के लोगों का विवाह क्यों हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top