मुंबई, 14 जून: दिवंगत अभिनेात सुशांत सिंह राजपूत को याद कर उनकी बहन श्वेता सिंह इमोशनल हो गयी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आज तीसरी डेथ एनीवर्सरी है, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं।सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 में निधन हो गया था। सुशांत की तीसरी पुण्यतिथि पर लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता ने भाई को इंसाफ दिलाने और उनकी मौत की सच्चाई सबके सामने लाने की लड़ाई लड़ी।इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है।श्वेता सिंह ने अपने बच्चों के साथ सुशांत की एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। वहीं एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि हमें सुशांत की अच्छाई और उसके दयालु दिल जैसी क्वालिटीज को अपने अंदर लेना चाहिए. वो आज भी हमारे दिलों में जिंदा है। मैं उसे महसूस कर सकती हूं।