नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तड़के हुई हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी, जिससे लोगों को पिछले कुछ दिनों से जारी हल्की गर्माहट से राहत मिली। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सुबह-सुबह सड़कों पर ठंडक का अहसास साफ नजर आया।
मौसम विभाग (IMD) ने 23 जनवरी को लेकर दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, साथ ही गरज-चमक, ओलावृष्टि और 40 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
अगले 3 घंटे अहम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन घंटे खासे संवेदनशील हो सकते हैं। इस दौरान अचानक तेज आंधी चलने, पेड़ गिरने और खुले इलाकों में नुकसान की आशंका जताई गई है। लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
बारिश और तेज हवाओं के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। सुबह और शाम के समय ठंड और बढ़ने के आसार हैं, जिससे सर्द कपड़ों की जरूरत फिर से महसूस की जा रही है।
बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही। दफ्तर जाने वाले लोगों को जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ा। वहीं, तेज हवाओं की वजह से कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की भी आशंका जताई जा रही है।