बिहार, 09 दिसंबर: बिहार के सीतामढ़ी जिले में HIV संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 7400 से अधिक लोग HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि इनमें 400 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। बच्चों में बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर ला दिया है।
सूत्रों के मुताबिक जिले में हर महीने 40 से 60 नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे यह साफ है कि संक्रमण को रोकने की कोशिशें अभी नाकाफी साबित हो रही हैं। लगातार बढ़ते मामलों ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बढ़ते खतरे के पीछे अवैध क्लीनिक, असुरक्षित इलाज, संक्रमित खून का उपयोग और जागरूकता की कमी जैसे कारण प्रमुख हो सकते हैं। चिंता इस बात की भी है कि कई मामले देर से सामने आते हैं, जिससे संक्रमण का फैलाव और बढ़ जाता है।
स्थिति गंभीर देखते हुए प्रशासन ने कई फर्जी क्लीनिकों और बिना लाइसेंस वाले नर्सिंग होम पर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, HIV संक्रमित मरीजों के लिए फ्री दवा, नियमित जांच और काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण रोकने के लिए लोगों को समय पर जांच कराने और सुरक्षित चिकित्सा पद्धति अपनाने की जरूरत है। बढ़ते आंकड़े चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।