नई दिल्ली/सिडनी, 14 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हनुक्का उत्सव के दौरान हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना में 12 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख दोहराते हुए स्पष्ट कहा कि
“आतंकवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेश जारी कर कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस’ नीति को एक बार फिर दोहराया।