सिडनी, 15 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया के मशहूर बोंडी बीच पर रविवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया। बीच पर मौजूद लोगों पर दो आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकी पाकिस्तानी पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। घटना के चलते सिडनी सहित आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
इस बीच, हमलावर की मां का एक बयान सामने आने के बाद विवाद और गहरा गया है। आतंकी की मां ने कहा, “हर कोई मेरे जैसा बेटा चाहेगा—इस बयान ने न केवल पीड़ित परिवारों को आहत किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता पर हमला बताया है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति दोहराई। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां हमले के पीछे के नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की गहन जांच में जुटी हैं।
घटना के बाद बोंडी बीच और आसपास के पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।