बिहार/छपरा, 22 अगस्त (संवाददाता – मों अशरफ),सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र राय के नेतृत्व में मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती को लेकर मंगलवार को दर्जनों मुखिया प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर बिहार सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर उन्होंने सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी किया।
मुखिया जिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश राय, उपाध्यक्ष संपत राम राही, और मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने कहाकि सरकार ग्राम पंचायतों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रही है।जिसके कारण मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना फेल हो चुकी है।पंचायत सरकार भावनों का निर्माण की जिम्मेवारी पुनः मुखिया को हवाले करने की मांग की।और नल जल योजना को पीएचईडी से हटाकर पुनः वार्ड प्रबंध व क्रियान्वयन समिति को दी जाए।
पंचायतों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का नाम जोड़ने की दिशा में आवश्यक कर्रवाई की जाए।संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है,तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।इस दौरान मुखिया ईमाम हुसैन, समाजसेवी राकेश चौधरी,गुलाम गॉस, अक्षय कुमार सिंह,महेश राय, पंकज कुमार सिंह, आशीष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।