सारण/पानापुर, 27 अक्टूबर: पानापुर प्रखंड के बसतपुर छठ घाट संध्याकालीन अर्घ्य के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। घाट को फूल-मालाओं और दीपों से सजाया गया है, जहाँ आज शाम व्रती महिलाएं और श्रद्धालुजन डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करेंगे।
गांव के बीच स्थित तालाब किनारे यह घाट वर्षों से आस्था और श्रद्धा का केंद्र रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी घाट की सफाई और साज-सज्जा की जिम्मेदारी नवयुवक छठ पूजा समिति ने संभाली है।

समिति के सदस्यों ने कई दिनों की मेहनत और सामूहिक प्रयास से घाट की सफाई, रंगाई-पुताई और व्यवस्था को सुनिश्चित किया है।
इस कार्य में विकास सिंह, बिट्टू कुमार, अभिषेक कुमार, गोविंद कुमार, सुधांशु कुमार, रंजन कुमार, रौशन कुमार, सूरज कुमार, अनुज कुमार, प्रकाश कुमार, संदीप कुमार, नितेश कुमार, मिथलेश कुमार, चंदन कुमार सहित कई युवाओं का विशेष योगदान रहा।
नवयुवकों की लगन और सहयोग से बसतपुर घाट अब श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह सुसज्जित है। क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर भक्तिमय माहौल है और लोगों में उत्साह का संचार देखा जा रहा है।