छपरा,21 जून (संवाददाता- माे अशरफ): सारण जिले के गरखा सीएचसी पर बुधवार को दिन में 10 बजे दिन में योगा का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ आर के पांडे ने कहाकी हर साल 21 जून को दुनिया भर के लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन का लक्ष्य योग के कई लाभों के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाना है और शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य के लिए दुनिया भर के योग चिकित्सकों को प्रेरित करना है। इस मौके पर गरखा सीएचसी प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ब्रज माधव, फार्मासिस्ट उपेंद्र कुमार, ANM सरोज कुमारी, ऋतू कुमारी, किरण कुमारी के साथ अन्य सीएचसी के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।