छपरा/सारण, 22 अक्टूबर(स्थानीय संवादाता ): सारण जिले के नगर पंचायत कोपा अंतर्गत पंचायत मोड़ के पास के नाले का फीता काटकर नगर पंचायत चेयरमैन रोखसाना खातुन, उप-चेयरमैन माधुरी सिंह और वार्ड पार्षद निर्मला देवी के द्वारा शुभारंभ किया गया।
मौके पर मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि बुस्तामी खान ने बताया कि टोटल 1000 स्क्वायर फुट के नाले का निर्माण किया जा रहा है टोटल 22 लख रुपए के लागत से 1000 स्क्वायर फुट कंप्लीट होते ही आगे का नापी करवरकर रोड और नाला एक साथ साहू सिंह के घर तक कंप्लीट किया जाएगा।
उद्घाटन के समय उप-चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल सिंह वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बुलबुल गुप्ता, अमित कुमार, सलीम अंसारी, मुमताज खान, गिरधर सोनी, जितेंद्र चौधरी, मैनेजर राय, संजय शाह, राजाराम यादव, प्रदीप यादव, कृष्ण कुशवाहा और गांव के गणमान्य व्यक्ति अजमतउल्लाह खान, फिरोज खान, साहू सिंह, पप्पू गुप्ता, लकड़ी भाई, धनंजय सिंह, गंभीर शाह इत्यादि लोग मौजूद थे।
आप सभी लोगों को बताते चलें की पहली बार इस नाले का निर्माण देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई और सभी लोगों ने नगर पंचायत कोपा चेयरमैन के काम को काफी ज्यादा सराहा और धन्यवाद व्यक्त किया।