सारण/छपरा, 01 फरवरी( स्थानीय संवाददाता), इंटर परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षा केंद्र पर महज़ एक मिनट विलंब से पहुंचने के कारण 17 छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया। कुछ ऐसा ही मामला छपरा शहर के गंगा सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर महज 1 मिनट विलंब से पहुंचने के कारण 17 छात्राओं को पहली पाली की परीक्षा से वंचित होना पड़ गया है। वही दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र के अंदर 1 घंटे बैठने के बावजूद इंटर की परीक्षा से वंचित होना पड़ा है।
परीक्षा से वंचित होने वाली छात्रा सोनाली कुमारी का कहना था कि डोरीगंज से आने के क्रम में शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित सड़को में जाम नही बल्कि महाजाम लगने के कारण बीच में ही फंस गई थी। इसी वजह से गंगा सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट देरी से पहुंची थी। यही कारण है कि परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया।
वही सोनाली कुमारी के द्वारा यह भी बताया गया कि किसी तरह गेट के अंदर प्रवेश तो करा लिया गया। लेकिन सभी 17 छात्राओं को एक घंटा खड़ा करने के बाद भी हमलोगों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया। वही सभी छात्राओं ने गंगा सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक से बार- बार गुहार लगाने के बावजूद नियमों का हवाला देकर 17 छात्राओं को परीक्षा में नही बैठने दिया गया। वही परीक्षा से वंचित होने वाली छात्राओं के अभिभावकों का कहना था कि परीक्षा केंद्र के पदाधिकारी या विक्षक विलंब से आते है तब उन लोगों पर कोई कार्यवाई नही की जाती है।