उत्तर भारत की हड्डी कंपा देने वाली सर्दी, कोहरे की मोटी चादर और सुबह की सुस्ती—अगर आप इन सब से थक चुके हैं, तो अब वक्त है उन भारतीय डेस्टिनेशंस की तरफ रुख करने का, जहां दिसंबर–जनवरी में भी धूप खुलकर मुस्कुराती है। जहां हवा में ठंडक जरूर होती है, लेकिन मौसम इतना सुहावना कि बिना भारी जैकेट और रजाई के भी दिन आराम से कट जाए। यहां सर्दियां ‘सीजन’ नहीं, बल्कि सन-किस्ड हॉलिडे का सही समय बन जाती हैं।
चलिए, जानते हैं ऐसी 5 जगहें, जहां आपके विंटर वेकेशन में ठिठुरन नहीं, बल्कि गुनगुनी गर्माहट आपका स्वागत करेगी—
1. गोवा – बीच की धूप, हवा में छुट्टियों का संगीत
दिसंबर-जनवरी में गोवा अपने सबसे खूबसूरत रूप में होता है। तापमान बिल्कुल परफेक्ट, सूरज चमकदार और समुद्री हवा में बेला की खुशबू। न भीषण गर्मी, न कड़कती ठंड—बस बीच पर रिलैक्स करने का परफेक्ट मौसम।
2. पुरी (ओडिशा) – सुनहरी रेत और हल्की धूप का संगम
पुरी में विंटर सीजन धूप से सराबोर होता है। सुबह की हल्की ठंडक और दिन में गर्माहट भरी हवा इसे फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट बनाती है। समुद्र किनारे टहलते हुए ऐसा लगता है जैसे प्रकृति सर्दियों में भी मुस्कुरा रही हो।
3. पुदुचेरी – फ्रेंच गलियों में सर्दियों की सौम्य धूप
पुदुचेरी में दिसंबर–जनवरी के महीने न तो गर्म होते हैं और न ही सर्द। यहां की कोबलस्टोन सड़कों पर टहलते हुए गुनगुनी धूप आपको किसी यूरोपीय समंदर किनारे शहर का एहसास दिलाती है। कैफे कल्चर को इंजॉय करने का इससे बेहतर मौसम नहीं मिलता।
4. अंडमान-निकोबार – क्रिस्टल क्लियर पानी और ट्रॉपिकल विंटर
यहां की सर्दियाँ बाकी भारत जैसी नहीं होतीं। दिन में धूप इतनी परफेक्ट कि वॉटर स्पोर्ट्स हो या बीच फोटोग्राफी—हर चीज़ बेहद आराम से हो सकती है। यहां विंटर असल में समर-फीलिंग वेकेशन बन जाता है।
5. कच्छ (गुजरात) – सफेद रेगिस्तान में सुनहरी धूप
रण उत्सव के दौरान कच्छ अपनी खूबसूरती के चरम पर होता है। सुबह और शाम हल्की ठंडक, लेकिन दिन में खुली धूप—यानी घूमने, फोटो खिंचवाने और लोक-संस्कृति को जीने का सही मौका।
तो इस बार सर्दियों में ठिठुरने के बजाय, धूप की इस प्राकृतिक थेरेपी का मजा लीजिए।
इस विंटर वेकेशन, अपने बैग में भारी जैकेट नहीं—बल्कि हल्के कपड़े, सनस्क्रीन और छुट्टियों की मुस्कुराहट पैक करिए… क्योंकि भारत के ये धूप वाले ठिकाने आपका इंतजार कर रहे हैं!