नई दिल्ली, 19 दिसंबर : विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कैग रिपोर्ट जारी करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा प्रांगण में धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में विधायकों ने कहा कि सरकार जानबूझकर कैग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर नहीं रख रही है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपना भ्रष्टाचार छुपाना चाहती है। उसे डर है कि कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर आने से भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा। भाजपा विधायकों ने कहा कि यह तानाशाही के तरीके से सदन चलाने का प्रयास है। भाजपा विधायकों को जनहित के मुद्दे पर चर्चा नहीं करने दिया जाता है। हम लगातार कैग रिपोर्ट रखने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विधायकों को मार्शल आउट करा दिया जाता है।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधायकों ने मजबूरी में उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। उपराज्यपाल के लिखने के बाद भी सरकार विशेष सत्र बुलाकर कैग रिपोर्ट नहीं रख रही है। हमे दोबारा उच्च न्यायालय की शरण में जाना होगा। भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन देकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की। प्रदर्शन में भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, अभय वर्मा, अजय महावर, जितेंद्र महाजन और अनिल वाजपेयी भी उपस्थित थे।