नई दिल्ली, 20 जनवरी: दिल्ली भाजपा नेताओं ने जे.जे. क्लस्टर बवाना स्थित केन्द्र सरकार द्वारा तैयार किये फ्लैट्स की दुर्दशा पर दिल्ली सरकार की आलोचना की है। उन्होंने दिल्ली की जनता को सोमवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एवं समाचार चैनलों के माध्यम से लाइव दिखाया और जनधन की बर्बादी के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है।
इस दौरान वीरेन्द्र सचदेवा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की जिद और राजनीतिक द्वेष के कारण खंडहर हुए फ्लैट्स केजरीवाल के दोहरे चरित्र को उजागर करते हैं। भाजपा नेताओं ने दिखाया कि किस तरह से फ्लैट्स की दिवारें रखरखाव ना होने की वजह से गिर गई हैं और जर्जर हालात में हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार जनधन की बर्बादी करती रही है और उसका सबसे बड़ा उदाहरण खंडहर पड़े ये सरकारी फ्लैट्स हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 50 हजार फ्लैट्स सिर्फ इस जिद के कारण खंडहर में तब्दील कर दिए, क्योंकि उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए फ्लैट्स पर मुख्यमंत्री का नाम रखना था। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी और गरीबों के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग 12 हजार करोड़ रुपये दिए ताकि ये फ्लैट्स तैयार हो सकें।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने इन फ्लैट्स के गरीबों को आवंटन पर ध्यान नही दिया परन्तु आज सफाई कर्मचारियों और अन्य गरीबों को नया फ्लैट देने की झूठी घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आते ही जैसे देश भर में चार करोड़ लोगों को पक्के मकान देने का काम किया गया है, वैसे ही दिल्ली में ही इन फ्लैट्स की मरम्मत करके देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
सचदेवा ने कहा कि स्वाभिमान अपार्टमेंट देकर मोदी सरकार ने दिल्ली के गरीब लोगों को सौगात दी है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इन खंडहर पड़े फ्लैट्स की मरम्मत के लिए 250 करोड़ रुपये की अपने ही विभागों की मांग के बावजूद सिर्फ एक लाख रुपये ही दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की गरीब जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझने वाले केजरीवाल की दोहरी नीति का पर्दाफाश हो चुका है, इसलिए अब उन्हें ज्यादा बहाने बनाने पड़ रहे हैं।