श्रीनगर, 28 फरवरी : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण रणनीतिक श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी सड़क बंद हो गई है और शुक्रवार को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भी प्रभावित हुआ है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में रात भर हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, घाटी में कई जगहों पर बर्फबारी हो रही है।

हवाई अड्डे के निदेशक जाविद अंजुम ने कहा कि अभी तक श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण सुबह की सभी उड़ानें देरी से चल रही हैं।

क्षेत्र में आज ताजा बर्फबारी के बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) श्रीनगर हवाई अड्डे के रनवे पर बर्फ हटाने का कार्य कर रहा है।

रामसू और काजीगुंड के बीच बर्फ जमा होने, नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच पत्थर गिरने/भूस्खलन/कीचड़ गिरने के कारण श्रीनगर-जम्मू जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है।

राजमार्ग का रखरखाव करने वाले बीआरओ ने इसे यातायात के लायक बनाने के लिए ऊंचाई से बर्फ हटाने के लिए अपने कर्मियों और मशीनरी को लगाया है।

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर लिखा कि नाला में भूस्खलन के कारण बटोत-डोडा मार्ग भी बंद हो गया। इसके अलावा, लद्दाख और भद्रवाह-चंबा रोड को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (एसएसजी) रोड, मुगल रोड/सिंथन रोड भी बर्फ जमा होने के कारण बंद हैं।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (जेकेबीओएसई) ने भारी बर्फबारी के बावजूद 11वीं कक्षा की परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने कहा कि आज होने वाली परीक्षा में कोई बदलाव नहीं है।

हालांकि, इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) ने आज होने वाली प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कर दी है।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि यह जानकारी सभी संबंधितों के लिए है कि आज होने वाली प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और उक्त परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में अधिसूचित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *