भोपाल, 01 जून: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरित किए।
श्री चौहान ने भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर इस योजना की पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं उनसे संवाद किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं विश्वास एवं उम्मीद से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए ये योजना बनाई गई है।
मध्यप्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के आज से स्वीृकृति पत्र वितरित होना शुरु हुए हैं। आगामी 10 जून से इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए महीने की राशि आनी शुरु हो जाएगी।