नई दिल्ली, द्वारका, 07 अक्टूबर: स्वदेशी जागरण मंच व सांस्कृ तिक स्रोत्र एवम प्रशिक्षण केंद्र द्वारका के सयुंक्त रूप आयोजित कार्यक्रम सीसीआरटी ग्राउंड में आज स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ वेदों के मंत्रो उच्चारण के मध्य हवन मे सामग्री से आहुति देकर मेले का उद्घाटन किया गया।
हवन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले की शुरुआत पारंपरिक तरीके से महिलायों द्वारा संचालित कलश यात्रा और राष्ट्रगान के साथ की गई, जिसके बाद पूरे परिसर में देशभक्ति और स्वदेशी संस्कृति की गूंज सुनाई दी।
इस अवसर पर स्वदेशी मेले के रविंद सोलंकी, योगेश सैनी, राम निवास दहिया, श्रीमती मधुराज, श्री मति सुनीता यादव, नवीन गर्ग, नवीन शर्मा, रविंद्र अग्रवाल, टी एस सोडि, बी एन दुबे आंचला मनौचा आदि पदाधिकारीओ व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मेले में भारत के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों, कारीगरों और उद्यमियों ने अपनी परंपरागत कला, संस्कृति और स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिससे वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
मेले के मीडिया प्रभारी नीलेन्द्र पाठक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देश के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त करना और स्थानीय कारीगरों को एक बड़ा मंच प्रदान करना है।
शाम को जनसमूह ने विभिन्न स्टॉलों पर प्रदर्शित हस्तशिल्प, वस्त्र, पारंपरिक आभूषण, आयुर्वेदिक उत्पाद और स्वदेशी खाद्य पदार्थों में विशेष रुचि दिखाई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
यह मेला आगामी सात दिनों तक चलेगा और इसमें प्रतिदिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लोक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।