पटना, 22 जून: बिहार में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में देशभर के गैर भाजपा दलों के प्रमुख नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच बताया गया है कि राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी बैठक में शामिल नहीं होंगें।
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने बैठक में शामिल नहीं होने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। जयंत चौधरी ने पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर विपक्षी एकता की बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने नीतीश कुमार को बैठक की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी है। जदयू ने दावा किया है कि इस बैठक में 18 दलों के विपक्ष के शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं।