नई दिल्ली, 19 नवंबर : पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में छठ घाट की सजावट ऐसी की गई है, जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है. लोगों ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि छठ घाट की सजावट ऐसी भी हो सकती है. इसपर विकासपुरी के पार्षद हरीश ओबराय ने कहा कि यह इलाका पहली बार उनके क्षेत्र में जुड़ा है.
हम लोगों ने छठ घाट समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर यहां पर बेहतर व्यवस्था करने का पूरा प्रयास किया. उन्होंने कहा कि छठ घाट को फूलों-मालाओं से सुंदर तरह सजाया गया है. साथ ही यहा केले के पेड़ लगाए गए हैं और छठ घाट में साफ पानी भरा गया है. पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा की मदद से इस छठ घाट का सौंदर्यीकरण किया गया है. आस्था का महापर्व है, इसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने साथ मिलकर यह इंतजाम किया. व
हीं छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हम लोगों ने सोचा नहीं था कि इस तरीके से इस बार छठ घाट को इतनी सुंदरता के साथ सजाया जाएगा. हम लोग इसे देखकर अभिभूत हैं और ऐसा लग रहा है जैसे की नदी वाले छठ घाट पर ही सजावट कर छठ महापर्व मनाया जाने वाला है. गौरतलब है कि दिल्ली में करीब एक हजार छठ घाट बनाए गए हैं.