नई दिल्ली, 06 जुलाई : उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक इको वैन सड़क का डिवाइडर फांद कर दूसरी दिशा से आ रही डीटीसी बस से टकरा गई। हादसा लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर के ऊपर हुआ।
घटना के दौरान डीटीसी बस भजनपुरा से नंद नगरी जा रही थी, जबकि ईको वैन विपरीत दिशा से जा रही थी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस की मानें तो टैक्सी के रूप में चल रही वैन में करीब 11 लोग सवार थे। एक मृतक की पहचान सविता (55) के रूप में हुई है जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों में ईको वैन चालक मोती सिंह (35) के अलावा नितेश (25), रीना (42), मंजूर अंसारी (35), नंद किशोर (45) और तीन नाबालिग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।