नई दिल्ली, 14 अगस्त: विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी ने इस साल के रामलीला मंचन के लिए एक नई पहल की है। कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष निमंत्रण पत्रों पर देश की जल, थल और वायु सेना के शौर्य और पराक्रम को दर्शाते हुए चित्र प्रकाशित किए गए हैं। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को भगवान राम की लीलाओं के साथ-साथ देश के प्रति उनके दायित्वों से भी जोड़ना है।
मनोज तिवारी निभाएंगे भगवान परशुराम का किरदार
प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि जाने-माने एक्टर, सिंगर और सांसद मनोज तिवारी इस वर्ष रामलीला में भगवान परशुराम की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले भी वह केवट और अंगद जैसे किरदार निभा चुके हैं। मनोज तिवारी ने इस जिम्मेदारी को गौरव की बात बताते हुए कहा कि वह बचपन से ही रामलीला से जुड़े रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भारतीय संस्कृति और भगवान राम की शिक्षाओं को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में रामलीला से जुड़ना चाहिए।
कलाकार और अन्य आकर्षण
कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि इस वर्ष भी कई जाने-माने कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनमें किंशुक वैद्य (राम), डॉ. राजन शर्मा (लक्ष्मण), रिनी आर्या (सीता), मल्हार पांड्या (हनुमान), और आर्य बब्बर (रावण) शामिल हैं।
लीला की शुरुआत 22 सितंबर को गणेश पूजन के साथ होगी और 3 अक्टूबर 2025 को भरत मिलाप के साथ इसका समापन होगा। विजयादशमी का पर्व 2 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
रामलीला के मंचन से पहले, प्रतिदिन एआई तकनीक से बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘रामायण’ भी रामभक्तों को दिखाई जाएगी। इसके अलावा, बाबा खाटू श्याम के परम भक्त कन्हैया मित्तल द्वारा मधुर भजनों का एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम
कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कई कल्याणकारी कार्यक्रमों की भी घोषणा की है। इनमें मेगा हेल्थ कैंप, विशाल भंडारा, स्कूली बच्चों को बैग और स्टेशनरी का वितरण, और महिलाओं को साड़ियाँ बाँटना शामिल है। भारत सरकार और दिल्ली सरकार के सहयोग से दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर भी वितरित की जाएँगी। इसके अतिरिक्त, तारा नेत्रालय के सहयोग से आँखों की निशुल्क जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, और चश्मों का वितरण होगा, जबकि एल्पस के सहयोग से श्रवण यंत्र (कानों की मशीन) निशुल्क दी जाएँगी।