Highlights

नई दिल्ली, 14 जनवरी: अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व लव कुश रामलीला कमेटी लाल किला मैदान का विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रों के साथ शस्त्र पूजन गौरीशंकर मंदिर में संपन्न हुआ। लीला के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि अयोध्या में आयोजित प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरा देश राममय हो गया है।

हर जगह राम धुन बज रही है। होइहि सोई जो राम रचि रखा। भारतीय परंपरा अनुसार लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा लीला मंचन आयोजन से पूर्व शस्त्र पूजन पूरे विधि विधान, वैदिक मंत्रों से विद्वान पंडितो द्वारा गौरीशंकर मंदिर में डॉक्टर हर्षवर्धन सांसद के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ। लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि मंगलवार को रामलीला दिखाई जाएगी एवं उत्सव मनाया जाएगा।

इस अवसर पर ढोल, शंक, मृदंग, डमरू घड़ियाल, शहनाई, ताशा द्वारा प्रभु श्री राम की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। सुभाष गोयल महामंत्री लव कुश राम लीला कमेटी ने बताया कि 21 जनवरी को एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बैंड, बाजा, विभिन्न स्वरूपों की झांकी, के साथ प्रभु श्री राम का रथ होगा, धर्म प्रेमी, राम भक्त, सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हमारे जीवन कॉल में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हम सबको देखने को मिल रही है। लीला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सत्यभूषण जैन, कपिल रस्तोगी व अन्य पदाधिकारीगण ने भी शस्त्रों की पूजा अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *